बेगूसराय: जिले में विगत 30 वर्ष के बाद बूढ़ी गंडक का जलस्तर ऊंचे स्तर पर पहुंचा है. इस कारण डंडारी प्रखंड के कई गांवों के पास बांध में रिसाव होना शुरू हो गया है. इस वजह से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है.
बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा, गांव में दहशत का माहौल
डंडारी के कटरमाला बस स्टैंड के पास भी बांध में तेज धारा से कटाव होने लगा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने सीओ को दी. सीओ ने तुरंत पेड़ की टहनी काटकर एवं बोरे में मिट्टी भरकर कटाव स्थल पर रखावाया. जिससे हो रहे कटाव को रोका जा सका.
बांध में रिसाव
बताया जाता है कि डंडारी प्रखंड क्षेत्र के तेतरी गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने बांध में दो जगहों पर शाही के बिल से रिसाव होते स्थानीय ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डंडारी सीओ रितेश वर्मा सहित एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार को भी दी गई. सूचना मिलने पर एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, सीओ रितेश वर्मा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, बीडीओ कुंदन कुमार ने रिसाव स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों से बोरे में मिट्टी डालकर वहां भरवाया.
बांध किया गया दुरुस्त
इस संबंध में डंडारी सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि तेतरी के पास दो जगहों पर हो रहे रिसाव को मजदूरों के द्वारा मरम्मती करवाकर बंद करवाया दिया गया है. वहीं, शनिवार को दो बजे रात में कटरमाला के ग्रामीणों द्वारा बस स्टेंड के पास कटाव की सूचना दी गई थी. उसे भी दुरुस्त करवा लिया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीस वर्ष में बूढ़ी गंडक में ऐसी उफान कभी नहीं देखी गई. प्रशासन अगर बांध पर मुस्तैद नहीं रहेगा तो कभी भी अनहोनी हो सकती है.