बेगूसराय:जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों के मन में भय और दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है. जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण इसके बायें तटबंध पर पानी का दवाब बढ़ गया है.
लगातार बढ़ रहा जलस्तर
बाढ़ प्रमंडल रोसड़ा कार्यालय से दिए गए जानकारी के अनुसार बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान 42.63 मीटर को पार कर गया है. मंगलवार की सुबह रोसड़ा में जलस्तर 43.06 मीटर दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी की संभावना है.
तटबंध टूटने का भय
स्थानीय जानकारों के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, बिदुलिया, मेघौल ,चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सिउरी, मंझौल, पबड़ा, शाहपुर, चेरिया बरियारपुर, विक्रमपुर, बसही और गोपालपुर के पास नदी का पानी तटबंध से टकराकर बह रहा है. इन जगहों पर लोगों को तटबंध टूटने का भय सता रहा है.
लोगों के मन में खौफ
बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर से तटबंध की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद इसकी वस्तुस्थिती को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी नाकाफी प्रतीत होती है. जिससे लोगों के मन में खौफ और दहशत का भाव उत्पन्न होना लाजिमी है.