बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में वार्ड जनप्रतिनिधियों के अधिकार को लेकर जिला वार्ड सदस्य और पंच संघ ने डीएम ऑफिस पर धरना दिया (Panch Sangh Protested At DM Office In Begusarai). वार्ड और पंच संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पर पहुंचे और धरना दिया. संघ ने बिहार सरकार से मांग की है कि वार्ड और पंच को मासिक वेतन के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह दी जाए.
ये भी पढे़ं-राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच का एक दिवसीय प्रदर्शन, कहा- 'अशोक चक्र देश की शान'
जिला वार्ड सदस्य और पंच संघ ने मासिक वेतन के अलावा विधायकों की तर्ज पर हारने के बाद आजीवन 5 हजार रुपए पेंशन देने, पंचायत के बदले वार्ड सदस्य को विकास की राशि देने, हर वार्ड को स्वैच्छिक विकास के लिए 5 लाख रुपये सालाना राशि देने, ताकि वार्ड सदस्य अपने क्षेत्र में विकास का कम करे, किसी जनप्रतिनिधि पर मुकदमा होने पर बिना जांच की गिरफ्तारी नहीं होने सहित 9 मांग को लेकर धरना दिया.