बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉर्ट वीडियो के माध्यम से जागरूक होंगे मतदाता, भेजा जाएगा 1 लाख आमंत्रण पत्र - विधानसभा चुनाव की तैयारी

निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों से भी मतदाताओं तक मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जागरूकता के प्रसार की अपील की. उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को किसी भी प्रकार की आशंका से मुक्त होकर मतदान करें.

begusarai
बेगूसराय

By

Published : Oct 16, 2020, 2:27 PM IST

बेगूसराय:जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत गुरुवार को दो शॉर्ट वीडियो 'मतदान केंद्र है तैयार' और 'ईवीएम, वीवीपैट को जाने-मतदान प्रक्रिया को समझें' लॉन्च किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार आमंत्रण पत्र का भी अनावरण किया गया. कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अवकाश कुमार, स्वीप और पीडब्ल्यूडी कोषांग के वरीय प्रभारी अधिकारी सह डीडीसी सुशांत कुमार, स्वीप और पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल अधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मतदान केंद्र का शॉर्ट वीडियो
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप कोषांग की ओर से तैयार कराया गया शॉर्ट वीडियो मतदान केंद्र का है. इसका मूल उद्देश्य मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं के संबंध में बताना है. जबकि दूसरे वीडियो ईवीएम, वीवीपैट को जानें-मतदान प्रक्रिया को समझें के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन के साथ-साथ मतदान की प्रकिया को समझाना है. इसके अतिरिक्त मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आमंत्रण-पत्र भी भेजा जाएगा. एक लाख से अधिक तैयार किए जा रहे हैं. आमंत्रण-पत्र जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के माध्यम से मतदाताओं को पहुंचाया जाएगा. कोविड-19 के मद्देनजर सभी 2985 मतदान केंद्रों पर की जा रही आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मतदान केंद्रों पर आवश्यक संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

दिशा-निर्देशों का अनुपालन
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. इस बार भी सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सेवाएं स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत की आपूर्ति, शौचालय और रैम्प उपलब्ध होंगे. दिव्यांग और शारीरिक रूप से असमर्थ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. एसपी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के प्रयास के तहत जारी किए गए वीडियो से मतदाताओं को मतदान केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में काफी जानकारी मिलेगी. कोविड-19 के मद्देनजर स्वीप के तहत कार्यक्रमों का आयोजन सीमित स्तर से ही हो पा रहा है,.ऐसे में इस प्रकार के प्रयास काफी सरहानीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details