बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, चलाये गए कई कार्यक्रम - बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज

बेगूसराय में मतदान की महत्ता पर आधारित लोकगीत के माध्यम से आमजनों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी करने की अपील की गई. इस दौरान जीविका दीदियों ने कैंडल मार्च भी निकाला.

Sweep program
स्वीप कार्यक्रम

By

Published : Oct 1, 2020, 3:07 PM IST

बेगूसराय:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के दौरान जिले के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस और जीविका ग्राम संगठनों की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. चुनाव की तिथि के निर्धारण के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बंधित गतिविधियों में काफी सक्रियता देखी गई है. इसी कड़ी में विभिन्न बाल विकास परियोजना केंद्रों ने गुरुवार को पोषण माह के अंतर्गत लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया. साथ ही मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के उद्येश्य से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया.

मतदाताओं को किया जा रहा जागरुक
वहीं, इसके अतिरिक्त बखरी प्रखंड में ईवीएम और वीवीपैट के प्रति जागरूकता के उद्येश्य से शिविरों का आयोजन किया गया. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक तरूण कुमार ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों में जीविका ग्राम संगठन से जुडी दीदियों की ओर से हर दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जीविका से जुडी महिलाएं ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग माध्यमों से लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील कर रही हैं. सुबह के कार्यक्रमों में प्रभात फेरी और पैदल मार्च के जरिए मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, शाम के कार्यक्रमों में मशाल जुलूस, कैंडल मार्च और गृह भ्रमण से आमजन को लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देने के लिए संकल्पित होने को कहा जा रहा है. आकर्षक रंगोली तथा मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से भी आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास जीविका दीदी की ओर से किया जा रहा है.

जीविका दीदियों ने निकाला कैंडल मार्च
कोरोना से बचाव के लिए मतदान के समय सभी से सामाजिक दूरी बनाने मास्क और सैनेटाजइर का प्रयोग करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बलिया प्रखंड के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत में गठित गंगासागर जीविका महिला संकुल संघ की 50 से अधिक जीविका दीदियों ने अपने कार्यालय परिसर में मतदान पर चर्चा की. साथ ही सामूहिक रूप से शपथ लेकर आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया. वहीं, चुनावी नारों से गुंजायमान साहेबपुर कमाल प्रखंड की जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक जुलुस का आयोजन किया. इस जुलुस का समापन पंचवीर स्थित विद्यालय के प्रांगण में हुआ. जहां इसमें मौजूद सभी दीदियों ने संकल्प के साथ मतदान में भाग लेने की शपथ ली. छौड़ाही के अमारी पंचायत में गठित गणेश जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष के नेतृत्व में समूह से जुडी 30 से अधिक जीविका दीदियों ने कैंडल मार्च निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details