नशे में सड़क पर लड़खड़ाते होमगार्ड जवान का VIDEO वायरल बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक सिपाही सड़कों पर पैदल चलता हुआ लड़खड़ाता नजर रहा है. इस दौरान कई बार वो चार चक्का वाहन तो कभी साइकिल से बचता हुआ नजर आ रहा है.होमगार्ड जवान(viral Video of drunken home guard jawan) की इस हरकत का वीडियो किसी ने चुपके से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिपाही किस तरह से हाथ में डंडा लेकर सड़कों पर लड़खड़ाते हुआ आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आतंक: मारने पर लगी रोक तो मेनका गांधी का पुतला फूंका
हो रही है मामले की जांचः वायरल वीडियो बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक से ट्रैफिक चौक के बीच का बताया जा रहा है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बेगूसराय के सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त होमगार्ड का जवान शराब पीये हुए है या नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित थाने को जांच करने का आदेश दिया गया है.
"वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. संबंधित थाने से पूछा गया है. अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त होमगार्ड का जवान शराब पीये हुए है या नहीं. अभी कुछ कहना सही नहीं होगा. जांच के बाद ही अगर शराब की बात आएगी तो कार्रवाई की जाएगी"- अमित कुमार - डीएसपी सदर
शराबबंदी की उड़ रही खुलेआम धज्जियांः वहीं, इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि जब पुलिस का जवान ही शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, तो बिहार में शराबबंदी कहां है. वहीं कुछ लोग ये भी कहते हुए नजर आए कि शराब सिर्फ गरीबों के लिए बंद है. बाकी लोगों की मौज ही मौज है. बिहार में शराबबंदी महज एक मजाक बनकर रह गई है. फिलहाल ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.