बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाघा रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत की मांग को लेकर VIP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - vip protest news from begusarai

बेगूसराय बाईपास रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बुधवार को वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान बायपास रेलवे ओवरब्रिज की अविलंब मरम्मत की मांग भी की गयी. कार्यकर्ताओं ने मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है.

vip protest in begusarai
vip protest in begusarai

By

Published : Dec 30, 2020, 6:27 PM IST

बेगूसराय: प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि बाघा ओवर ब्रिज पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई लोगों की मौत हो चुकी है. बायपास रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से लोहिया नगर रेलवे ओवरब्रिज पर भारी ओवरलोडेड वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. जिससे पुल लगातार कमजोर हो रहा है. इस दौरान रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का दबाव कम करने की मांग की है.

वीआईपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बायपास रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से शहर में प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. बाईपास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शहर को जाम से बचाने के लिए किया गया था. कई महीनों से बायपास रेलवे ओवरब्रिज पर परिचालन बंद है. मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में बाघा रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत की मांग को लेकर इन लोगों ने प्रदर्शन किया.

बाघा रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत की मांग
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने की. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव कैलाश यादव ने किया. इन लोगों का कहना है कि बायपास रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से शहर में रोज लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. बाईपास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शहर को जाम से बचाने के लिए किया गया था. कई महीनों से बायपास रेलवे ओवरब्रिज पर परिचालन बंद है. इस दिशा में प्रशासन से ठोस कदम उठाने की इन कार्यकर्ताओं ने मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details