बेगूसराय:विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया. इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार से चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की गुहार लगाई है.
आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग
सांकेतिक धरना को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 50 प्रतिशत आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग करता है. जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है, वैसी स्थिति में प्रत्येक जिले में कोविड-19 के मरीजों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर की मुकम्मल व्यवस्था रखनी होगी.