बेगूसराय:विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र के माध्यम से डीएम से त्योहार के अवसर पर बिकने वाली मिलावटी मिठाइयों पर रोक लगाने की मांग की है.
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि दीपावली के अवसर पर जिले में बड़े पैमाने पर मिलावटी मिठाइयों और नकली खोए का कारोबार होता है.
स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक
मिलावटी मिठाइयों को बनाने में प्रयुक्त होने वाले रसायनिक पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है. जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं. समीर चौहान ने कहा कि प्रतिवर्ष छापेमारी के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. शहर के बड़े दुकानदारों के गोदाम की जगह उनके काउंटर पर छापा मारा जाता है.
इंस्पेक्टर की कार्यशैली संदेहास्पद
छापेमारी की जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की जाती है. जिसके कारण जिले के फूड इंस्पेक्टर की कार्यशैली संदेहास्पद प्रतीत होती है. जब किसी त्योहार के समय गाय-भैंस के दूध में बढ़ोतरी नहीं होती. तब अचानक मिठाइयों का उत्पादन कैसे बढ़ जाता है. बड़े पैमाने पर नकली खोए से मिठाइयां बनाई जा रही है. यह गंभीर चिंतन का विषय है.
कार्रवाई करने की मांग
विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेगूसराय वासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है. हम लोग जिला प्रशासन से मिलावटी मिठाइयों के कारोबार पर उड़नदस्ता बनाकर छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. मौके पर नंदन कुमार, शुभम कुमार, मोहम्मद जब्बार, चुनचुन साहनी, मोहम्मद अशरफुल, रमेश महतो उपस्थित रहे.