बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: तूल पकड़ता जा रहा है बालिका गृह में मौत का मामला, वीआईपी ने की सीआईडी जांच की मांग - Suspicion of murder in shelter home in Begusarai

जिला मुख्यालय के रतनपुर में संचालित बालिका गृह (शेल्टर होम) में तीन दिन पूर्व फंदे से लटकी नाबालिग लड़की की लाश मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसे लेकर सोमवार को वीआईपी के नेताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर सरकार से सीआइडी जांच की मांग की है.

बेगूसराय
शेल्टर होम में नाबालिग का शव

By

Published : Dec 8, 2020, 4:41 AM IST

बेगूसराय: जिला मुख्यालय के रतनपुर में संचालित बालिका गृह (शेल्टर होम) में तीन दिन पूर्व फंदे से लटकी नाबालिग लड़की की लाश मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की सीआईडी जांच की मांग को लेकर सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.
वीआइपी ने की जांच की मांग
प्रदर्शन के दौरान पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की कुछ महीने पहले भी बालिका गृह में नाबालिग की मौत हुई थी‌. उस समय भी हम लोगों ने लगातार आंदोलन चलाया था. लेकिन इसके बाद भी घटना की उच्चस्तरीय जांच नहीं हो सकी. अब चार दिसम्बर को भी बालिका गृह में रह रही एक लड़की की मृत्यु हुई है.

उन्होंने कहा कि मृतका के परिजन बालिका गृह के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. हमारा संगठन इस घटना की सीआईडी जांच की मांग करता है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच में मामले की तह तक पहुंच कर दोषियों जल्द से जल्द सजा दी जाए.

पीड़िता के परिजनों ने लगाए संगीन आरोप
बता दें कि बीते चार दिसम्बर को बालिका गृह में फंदे से लटकी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग का शव बरामद किया गया था. वहीं, बेटी की मृत्यु के बाद पीड़ित पिता ने शेल्टर होम के अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details