बेगूसराय:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. इसी कड़ी में जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इसको लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोमवार को चेरिया बरियारपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मुकेश सहनी का ऐलान, बेगूसराय और चेरिया बरियारपुर सीट पर VIP उतारेगी उम्मीदवार - Cheria Bariarpur Assembly Constituency
विधानसभा चुनाव को लेकर चेरिया बरियारपुर से वीआईपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इसके लिए वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को बैठक की. साथ ही उन्होंने कार्यर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट जाने को कहा.
![मुकेश सहनी का ऐलान, बेगूसराय और चेरिया बरियारपुर सीट पर VIP उतारेगी उम्मीदवार VIP announces to contest elections from Cheria Bariarpur Assembly in begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:48:22:1594045102-poltical-06072020190841-0607f-1594042721-953.jpg)
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
इस बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुकेश सहनी ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. राज भूषण चौधरी के नाम की घोषणा की है. वहीं, सहनी ने बैठक में चुनाव को लेकर विशेष चर्चा करते हुए बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा में जोर-शोर से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है.
दो सीट पर लड़ने की तैयारी
इसके अलावे वीआईपी के बेगूसराय जिलाध्यक्ष ने बताया कि दो विधानसभा क्षेत्र बेगूसराय और चेरिया बरियारपुर में विकासशील इंसान पार्टी चुनाव लड़ेगी. वहीं, महागठबंधन के साथ जोर-शोर से जिलाध्यक्ष सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड, पंचायत और बूथ लेवल पर जाकर काम करेंगे.