बेगूसराय: सोमवार को जिले में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हिंसक झड़प (Violent Clash in Mutual Dispute) हो गई. इस घटना में महिला समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव का है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सहरसा में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, लड़ाई में 12 लोग जख्मी
घायलों में एक पक्ष के परिजनों ने बताया कि आरोपी नशे में धुत होकर रविवार की शाम उत्पात मचा रहा था, जिसका विरोध किया और उसे मदद पहुंचा कर घर में सुला दिया. लेकिन अगले दिन सोमवार को घर में घुसकर उसने लाठी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर दिया. जिसमें महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं दूसरे पक्षों ने भी आरोप लगाया कि शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था, जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई है. वहीं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.