बेगूसराय: जिले से विकृत मानसिकता का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में प्रेमी युगल को 4 से 5 लड़के जमकर पीट रहे हैं. खेत किनारे इस कृत्य को अंजाम देने वाले लड़कों ने ही मोबाइल में कैद कर उक्त वीडियो को वायरल किया है. वायरल वीडियो की पुष्टी करते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.
बेगूसराय में प्रेमी युगल की जमकर पिटाई, युवती के साथ अश्वीलता कर वायरल किया VIDEO - crime in bihar
बेगूसराय से मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक प्रेमी युगल को जमकर पीट रहे हैं. युवकों ने युवती के साथ अश्वील हरकत भी की है.
जिले से वायरल इस वीडियो में कुछ युवक प्रेमी युगल को जमकर पीट रहे हैं. वहीं, युवकों ने पीटाई करते हुए जमकर गाली गलौज भी की है. हिंसात्मक हुए युवकों ने पहले तो लड़के और लड़की की जमकर पिटाई की फिर उनका वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया. युवकों ने इस घटना को इस बाबत अंजाम दिया क्योंकि दोनों खेत के पास बनी पुलिया के नीचे एकांत में बातचीत कर रहे थे. युवकों ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की है.
पुलिसिया कार्रवाई
वायरल वीडियो की पुष्टी करते हुए मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है. उक्त वीडियो के संदर्भ में सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस तरह की घटना आए दिन सामने आ रही हैं. जिसमें प्रेमी युगलों के साथ हिंसा और अश्लीलता जैसे कृत्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल किया जा रहा है.