बेगूसराय:जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गेहरपुर पंचायत स्थित बड़हरा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता देख लोगों ने कार्य को बाधित कर दिया. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बुलाने और मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने तय मानक के अनुसार सड़क को बनाने के लिए कहा. बाबजूद इसके जैसे तैसे सड़क निर्माण का काम जारी रहा है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण सड़क कार्य को रोक दिया और स्टीमेट दिखाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए. इसके बाद विभाग के जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार सिंह ने कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पाया कि कहीं-कहीं 12 फीट 4 इंच सड़क की चौड़ाई के बदले 10 फीट ही निर्माण किया जा रहा है.