बेगूसरायःजिले में गंगा की बाढ़ से व्यापक क्षति हुई है. लोगों की निजी संपत्ति की क्षति के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी व्यापक नुकसान हुआ है. सरकारी संपत्ति की क्षति का जायजा लेने के लिए पर ईटीवी भारत की टीम ने बाढ़ प्रभावित शादीपुर गांव का दौरा किया. जहां करोड़ों रुपये से बनी कई सरकारी सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं. वहीं, पीसीसी सड़क पर 2 से 3 फीट बालू जमा हो गया है. जिसे हटाने के लिए ग्रामीण श्रमदान और चंदा करके दिन रात काम में लगे हैं.
कई सड़कें पूर्ण रूप से ध्वस्त
जिले में आई बाढ़ की वजह से मटिहानी बलिया ,साहेबपुर कमाल, बछवारा आदि प्रखंडों में निजी और सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. बलिया प्रखंड के ग्रामीण इलाके का ईटीवी भारत ने दौरा किया. जिसमें यह पाया गया की निजी संपत्ति के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी व्यापक नुकसान हुआ है. सरकारी पैसे से बने इंदिरा आवास योजना के घर और शौचालय कई जगह क्षतिग्रस्त हुए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायत योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित कई सड़कें पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है.