बेगूसराय: जिले में कमजोर वर्ग स्वयंसेवी मंच के बैनर तले समाहरणालय में एक प्रतिरोध मार्च निकाला या गया. इस दौरान लोगों ने मालीपुर मुखिया और आवास सहायक पर रिश्वत नहीं देने पर आवास योजना से वंचित करने का आरोप लगाया है. साथ ही समाहरणालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित
इनका आरोप है कि गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले 50 से अधिक महादलित अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा परिवार को एक हजार रिश्वत नहीं देने पर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर दिया गया. संस्था का आरोप है कि मुखिया और आवास सहायक ने रिश्वत नहीं देने पर 430 वैसे लोगों की सूची तैयार की, जो इसके लायक नहीं थे. लेकिन इन 50 मजदूरों को उनका वाजिब हक ना देकर रिश्वत के लिए उनको सूची में स्थान दिया गया.