बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर वोट बहिष्कार का लिया फैसला, पानी में खड़े होकर जताया विरोध - मुखिया निधि

आक्रोशित लोगों ने बताया कि पंचवर्षीय योजना अंतर्गत मुखिया निधि से गांव के बीचों बीच करीब 400 मीटर सड़क का निर्माण करवाया गया, लेकिन अभी तक इसे मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया. जिसके कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Sep 28, 2020, 5:16 PM IST

बेगूसराय: जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बछवाड़ा प्रखंड के गोबिंदपुर 3 पंचायत के वार्ड नंबर 15 के लोगों ने पानी में खड़े होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया.

दरअसल, बछवारा प्रखंड के गोविंदपुर 3 पंचायत के आलमपुर गांव में सड़क की समस्या वर्षो से चली आ रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है. इस क्रम में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मुश्किलों का करना पड़ता है सामना
आक्रोशित लोगों ने बताया कि पंचवर्षीय योजना अंतर्गत मुखिया निधि से गांव के बीचों बीच करीब 400 मीटर सड़क का निर्माण करवाया गया, लेकिन अभी तक इसे मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया. जिसके कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

वोट के बहिष्कार का लिया निर्णय
ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य सड़क से बस्ती तक सड़क नहीं रहने के कारण खेतों से होकर आना-जाना पड़ता है. इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर वरीय पदाधिकारी तक आवेदन देकर सड़क बनाने की मांग की गई और इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन अभी तक इस सड़क के निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं गया. जिससे नाराज होकर हमलोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और वोट के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

  • आज के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने एक साथ पानी में खड़ा होकर अपना विरोध दर्ज कराया है. बताया जाता है कि ये पानी आने-जाने वाले रास्ते का एक हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details