बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंगों से जमीन और मकान पर कब्जा हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठा परिवार - villager protest for their land and home

मटिहानी प्रखंड के बदलपुरा गांव के रहने वाले राम आशीष शर्मा का आरोप है कि उनके भाई ने अपने हिस्से की एक कट्ठा 3 धूर जमीन रामलाल सिंह और रामाधार सिंह को बेची थी. इसके बाद उनका भाई फरार हो गया, इसके बाद से ही रामलाल सिंह और रामाधार सिंह गैरमजरूआ खास की जमीन को गैरमजरूआ आम बता कर उस पर जबरन कब्जा कर लिया है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 6, 2020, 8:15 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक परिवार पिछले आठ सालों से सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. इस परिवार को अबतक सिर्फ निराशा हाथ लगी है. दबंगों ने इस परिवार की मकान और जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. कहीं से न्याय ना मिलता देख ये परिवार हड़ताली चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया.

पिछले 8 सालों से जंग जारी
मटिहानी प्रखंड के बदलपुरा गांव के रहने वाले राम आशीष शर्मा और उनकी पत्नी विमला देवी पिछले 8 सालों से जंग लड़ रहे हैं. वो अपनी जमीन और मकान को दंबगो से छुड़ाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगा चुके हैं. यहां तक कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास न्याय की गुहार लगाई पर उन्हें अब तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जमीन और मकान पर जबरन कब्जा
इनका आरोप है कि उनके भाई ने अपने हिस्से की एक कट्ठा 3 धूर जमीन रामलाल सिंह और रामाधार सिंह को बेची थी. इसके बाद उनका भाई फरार हो गया, इसके बाद से ही रामलाल सिंह और रामाधार सिंह गैरमजरूआ खास की जमीन को गैरमजरूआ आम बता कर उस पर जबरन कब्जा कर लिया है.

न्याय की जगह मिला सिर्फ आश्वासन
इस घटना के बाद रामलाल सिंह और रामाधार सिंह ने पीड़ित परिवार की जमीन और मकान पर जबरन कब्जा कर उन्हें घर से भगा दिया. इसके बाद से ये पूरा परिवार दर दर की ठोकर खाता फिर रहा है. परिवार के लोगों का आरोप है कि इतने वर्षों बाद भी उन्हें न्याय की जगह सिर्फ आश्वासन ही मिला है. अब जब तक न्याय नहीं मिलता वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details