बेगूसराय: भारत सरकार की योजनाओं को हर एक ग्रामीँण क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. केंद्र सरकार ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अब विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना है. इसी क्रम में बुधवार को बेगूसराय में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन को रवाना किया.
योजनाओं का फॉर्म भी प्रचार वैन के पास जमा कर सकते: वहीं, समाहरणालय से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह यात्रा जिला के विभिन्न पंचायत में जाकर केंद्र सरकार की योजना की जानकारी देगा. साथ ही जिन लोगों ने भी इन योजनाओं का लाभ नहीं लिया है उन योजनाओं का फॉर्म भी प्रचार वैन के पास जमा किया जा सकेगा. यह वैन जिला के कुल 217 पंचायत के अलावा नगर पंचयात क्षेत्रों का भ्रमण करेगी.
ग्रामीण दें सकते अपना फीडबैक:इस संबंध में डीपीओ मनरेगा सह नोडल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने बताया कि यह वैन जिला के 217 पंचायत के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र मे घूमेगी और सरकार की योजना की जानकारी के साथ इसका फीडबैक लेगी. इतना ही नहीं जिन लाभुकों को उसका लाभ नहीं मिला है. वहां सीधे तौर पर इस वैन के पास पहुंच कर अपना आवेदन जमा कर सकते है. उन्होने बताया की इस दौरान आवास योजना, उज्ज्वला योजना जीविका, आयुष्मान, स्कूली बच्चो की योजना आदी के संबंध मे अपना एक्सपेरिमेंट शेयर करेंगे या फिर जिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है. वह अपने आवेदन को यहां जमा कर सकेंगे.
"लोगों तक केंद्र सरकार की योजना के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाला जा रहा है. यह यात्रा जिले के 217 पंचायत के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र मे घूमेगी. वहीं, जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वह यहां आकर आवेदन भी दे सकते है."बिट्टू सिंह, नोडल पदाधिकारी.
इसे भी पढ़े- 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर मसौढ़ी में पदाधिकारियों की बैठक, 17 पंचायतों का डाटा तैयार