बेगूसरायः जिले के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित विकासशील इंसान पार्टी ने अपने कार्यालय पर प्रतिरोध सभा आयोजित कर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्राइवेट स्कूल के गरीब अभिभावकों से मार्च, अप्रैल और मई महीने के शुल्क मांगे जाने के विरोध में किया गया.
बेगूसरायः प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर विकासशील इंसान पार्टी ने जताया विरोध
समीर सिंह चौहान ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों का जीवनयापन मुश्किल से हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस भरने में गरीब अभिभावकों की कमर टूट जाएगी.
'प्रशासनिक आदेश की उड़ रही धज्जियां'
विकासशील इंसान पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि प्राइवेट स्कूल लगातार प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सभी स्कूलों ने बैठक करके लॉकडाउन की अवधि का शुल्क वसूली करने का निर्णय लिया है. जिसका विकासशील इंसान पार्टी विरोध करती है. उन्होंने कहा कि लगातार अभिभावकों से मार्च, अप्रैल और मई महीने का शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है.
स्कूल कर रहे मनमानी- वीआईपी
समीर सिंह चौहान ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों का जीवनयापन मुश्किल से हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस भरने में गरीब अभिभावकों की कमर टूट जाएगी. बच्चे स्कूल नहीं गए, फिर भी एडमिशन, विकास शुल्क सहित तमाम तरह के शुल्क गरीब अभिभावकों से नोटिस के माध्यम से मांगी जा रही है. ये सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों ने अपनी मनमानी नहीं रोकी, तो पार्टी अभिभावकों के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेगी.