बेगूसराय: पहले से ही बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से परेशान लोगों के लिए डेंगू का प्रकोप खतरनाक साबित हो रहा है. खास कर शहर में गंदगी और जलजमाव से डेंगू का प्रकोप शहर में बढ़ता ही जा रहा है. इसके विरोध में शहर में प्रदर्शन का दौर जारी है.
नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी
बता दें इसी कड़ी में अगले 48 घंटे तक फॉगिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव नहीं होने पर विकासशील इंसान पार्टी ने सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क जाम करने का दिया अल्टीमेटम
बेगूसराय में लगातार भीषण जलजमाव और गंदगी के बीच फैल रहे डेंगू पर नगर निगम की उदासीनता पर आक्रोशित विकासशील इंसान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक आक्रोश मार्च भी निकाला. मौके पर कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विकासशील इंसान पार्टी ने किया प्रदर्शन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगर निगम ने शहरवासियों को भीषण जलजमाव और गंदगी के बीच भगवान भरोसे छोड़ दिया है. कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में 48 घंटे के अंदर फॉगिंग और डेंगू के एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं होने पर सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया है.