बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'भाजपा की सरकार आई तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी ही नहीं पूर्ण नशाबंदी की जाएगी'-बोले विजय सिन्हा - विजय सिन्हा ने पूर्ण नशाबंदी की बात कही

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज सोमवार को नीतीश कुमार की ममता बनर्जी से मुलाकात पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने जहां नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. शराबबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आयी तो पूर्ण नशाबंदी की जाएगी.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By

Published : Apr 24, 2023, 10:45 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

बेगूसराय: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे थे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उनसे जब नीतीश कुमार और ममता बनर्जी की मुलाकात के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये लोग देश को बनाने के लिए दौरा नहीं कर रहे हैं. भ्रष्टाचार से हासिल की गई संपत्ति को बचने के लिए तमाम भ्रष्टाचारियों की जमात को एक साथ कर रहे हैं. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाल किला से भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने की जो बात कही थी उससे बच सके.

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : 'आपको मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा.. अपने बच्चों का भूख से सिकुड़ा छाती नहीं'

"पहले तो शिक्षकों को कहते थे कैबिनेट की प्रथम बैठक में अपनी कलम से सब को नौकरी देंगे. सबको राज्य कर्मी का दर्जा देंगे, स्थायीकरण कर देने का दावा किया था. इसलिए उपमुख्यमंत्री को शिक्षकों से क्षमा मांगनी चाहिए. जो लोग परीक्षा पास कर शिक्षक बने हैं उनसे परीक्षा लेने का क्या औचित्य है"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

जातीय जनगणना से लाभ नहीं: विजय सिन्हा ने जातीय जनगणना के नाम पर बिहार के बच्चों के साथ खिलवाड़ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह बच्चों के भविष्य को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. करोना काल में बच्चे दो साल तक पढ़ाई से वंचित रहे फिर जब मौका मिला तो शिक्षकों को जातीय जनगणना में लगा दिया गया. सीनियर और जूनियर बच्चों के भविष्य को नष्ट करने में लगे हुए हैं. जातीय जनगणना से कोई लाभ होने वाला नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि इनकी नीति जनता के हित में नहीं है.

बिहार में शराब कैसे आ रहीः उन्होंने कहा कि आज न तो विद्यालय में टीचर है ना भवन है. इनके मंत्री रामायण पाठ करने में लगे हैं. बड़े भाई ने चरवाहा विद्यालय की व्यवस्था की तो छोटे भाई उसी राह पर चल दिए हैं. इसलिए इनसे अब बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब बिहार में पूर्ण शराब बंदी है तो शराब कैसे आ रही है. सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. पदाधिकारी वैसे लोगों को पकड़ रहे हैं जो माल देने में पीछे हो गए. सेटिंग करने वालों की गाड़ी और वैसे लोग नहीं पकड़े जाते हैं.

पूर्ण नशाबंदी की वकालतः विजय सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में शराब की गाड़ी को निकालने के लिए कई किलोमीटर तक गोलीबारी की घटना होती रही. उसकी रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं आयी. मुख्यमंत्री ने जातीय चश्मा से उसको देखने का काम किया. यह खेल सत्ता में बैठे लोग खेल रहे हैं. उन्होंने घोषणा की अगर बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी ही नहीं पूर्ण नशाबंदी की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब की तरह बिहार के सभी स्कूल और कॉलेजों में व्हाइट जहर पहुंच रहा है जो बिहार के नौजवानों को बर्बाद कर रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details