बेगूसराय: भारी बारिश से एक बार फिर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा करने श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे थे. यहां जिले के अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
बाढ़ को लेकर मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बेगूसराय में की समीक्षा बैठक, कहा- ग्राउंड जीरो से भेजें रिपोर्ट - Flood relief work
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाढ़ और बारिश को लेकर समीक्षा बैठक किया गया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन ग्राउंड जीरों से रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भेजें.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाढ़ और बारिश को लेकर समीक्षा बैठक किया गया. जिले के सभी अधिकारी भी एक्शन में हैं. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भेजें. इससे बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत मदद पहुंचाया जा सकेगा.
बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
इसके साथ ही मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए लगातार राहत कार्य चलाए जा रहे हैं. 172 नाव की व्यवस्था की गई है. कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है. पशु चारे की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है. सभी स्कूलों में 30 सितंबर तक छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.