बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में एनएच पर पुलिसकर्मी का वसूली करते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच का आदेश

बिहार के बेगूसराय (Begusarai Crime News) में पुलिस के वसूली का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. बेगूसराय एसपी ने मामले में जांच का आदेश दे दिए हैं. देखे वीडियो...

बेगूसराय में पुलिसकर्मी का वसूली करते वीडियो वायरल
बेगूसराय में पुलिसकर्मी का वसूली करते वीडियो वायरल

By

Published : Nov 17, 2022, 9:35 PM IST

बेगूसरायःजिले में पुलिस के वसूली का एक वीडियो (Video Viral Of Begusarai Police Recovering) तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी के द्वारा एनएच 31 पर गुजर रहे ट्रक से पैसा वसूली किया जा रहा है. वहीं एक और वीडियों में दिन के समय वसूला जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. इसके बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं लोगों में पुलिस के द्वारा वसूली की चर्चा शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंः'बहुत गोली चलेगी', भोजपुरी गानों पर हथियारों के साथ झूमते युवाओं का VIDEO वायरल

बेगूसराय में पुलिसकर्मी का वसूली करते वीडियो वायरल

ट्रक चालक से वसूलीःदरअसल वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के द्वारा बालू लदी एक ट्रक चालक से अवैध वसूली करते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो बलिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी के द्वारा वीडियो बना रहे शख्स का मोबाइल भी छीनने की कोशिश करता हुआ देखा जा रहा है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

'' वसूली करने का एक वीडियो मिला है. वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है. जो भी कर्मी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details