बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में निहत्थे शख्स की पिटाई की वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के बाद गिरफ्तारी के आदेश - ETV Bharat News

बेगूसराय में निहत्थे शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल (Man Beating Video Goes Viral) हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग लोग एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. व्यक्ति की इस तरह से पिटाई की जाती है कि वह सड़क पर ही बेहोश हो जाता है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पिटाई का वीडियो वायरल
पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : May 20, 2022, 8:53 AM IST

Updated : May 20, 2022, 11:08 AM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video of Unarmed Man Beating In Begusarai) हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग किस्म के लोग एक निहत्थे व्यक्ति की पिटाई करते हुए देखे जा रहे हैं. 51 सेकंड के इस वीडियो में एक लाचार आदमी दबंगो के सामने बेवश नजर आ रहा है. बाद में दबंगो की पिटाई से घायल पीड़ित सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद दबंगो का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि ये वीडियो बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां दबंगों के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सोनू से बोले तेज प्रताप- IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना, बोला- मुझसे नहीं होगा

पिटाई का वीडियो वायरल:बताया जा रहा है कि इस मामले में दबंग जनता दरबार के फैसले को भी मानने को तैयार नहीं है. पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी जमीन पर अवैध कब्जा को रोकने के लिए गया था. जहां उसे सड़क पर लिटा-लिटा कर तबतक पीटा गया जब तक की वह बेहोश होकर नहीं गिर पड़ा. जानकारी के अनुसार ये वीडियो बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत की है. जहां जमीनी विवाद में इसी गांव के रहने वाले युगल किशोर राय की दबंगो ने जमकर पिटाई की है. पीड़ित ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत भी की है.

एसपी ने दिए जांच के बाद गिरफ्तारी का आदेश: पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने केवाला जमीन खरीदा है. उस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रुप से कब्जा करने पर उन्होंने इसका विरोध किया. जिसके बाद ईंट, पत्थर और लात मुक्के से पिटाई कर दी गई. बताया जाता है कि बछवाड़ा थाना जनता दरवार में पीड़ित के पक्ष में निर्णय दिया गया था. वहीं, यह मामला ग्राम कचहरी में लंबित हैं. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले के जांच करते हुए वीडियो में दिख रहे भी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं कर करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 20, 2022, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details