बेगूसराय:बिहार में शराबबंदी (Complete prohibition in Bihar) कानून पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी के मामले रोजाना आते रहते हैं. अवैध तरीके से बिहार में शराब की बिक्री के भी मामले रोजाना आते रहते हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में टूल नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर
शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी:बेगूसराय में वायरल हो रहा वीडियो में पुलिस का एक जवान ड्यूटी के दौरान नशे में धुत दिख रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराबबंदी की पोल खोलती यह तस्वीर लाखो थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी की बताई जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार के द्वारा समय समय पर अभियान भी चलाया जाता रहा है, लेकिन इसके बावजूद शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. इसी कड़ी शराबबंदी की पोल खोल देने वाली तस्वीर बेगूसराय से सामने आया है, जहां लाखो थाना में पदस्थापित संजय पासवान के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी की जा रही है, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया और वायरल कर दिया गया.
शराब के नशे में ड्यूटी करते पुलिस के जवान: वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी इतनी शराब पी रखी है की वह बोलते-बोलते लुढ़क जाता है. बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर चौकीदार संजय पासवान की ड्यूटी लाखों थाना क्षेत्र के एक दुर्गा स्थान के आसपास लगी थी. जहां शराब के नशे में धुत होकर होकर वह अपनी ड्यूटी कर रहा था.
ईटीवी भारत नहीं करता वीडियो की पुष्टी: चौकीदार के शराब के नशे में ड्यूटी करने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में शराबबंदी की क्या स्थिति है. दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था जिनके जिम्मे हैं, वह किस तरह से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. फिलहाल यह सब कुछ जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल ईटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- ड्राई स्टेट बिहार के शराबी को देखिए.. वाकई में बड़ा मजेदार है VIDEO