बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: पुलिस अधिकारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

बेगूसराय में पुलिस का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हुआ है. एसपी को जब वायरल वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जांच करते हुए तत्काल पुलिस कर्मी को निलंबित करने का आदेश दे दिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बेगूसराय में रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस कर्मी निलंबित
बेगूसराय में रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस कर्मी निलंबित

By

Published : Apr 13, 2023, 6:37 PM IST

बेगूसराय में पुलिस का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

बेगूसराय:बिहार पुलिस अपने कारनामें को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. सराण में बुधवार को रिश्वत मांगने के आरोप में दोषी पाए जाने पर पांच पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया था. अब बेगूसराय में पुलिस का रिश्वत मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Police Officer Demanding Bribe In Begusarai) हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के एक अधिकारी के द्वारा दो हजार रिश्वत की मांग की जा रही है. मामला बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना में पदस्थापित एक पुलिस अधिकारी का है.

ये भी पढ़ें- किशनगंज: 2 पुलिस अधिकारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

पुलिस कर्मी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल: बताते चलें कि साहेबपुर कमाल थाना में पदस्थापित एएसआई मनीर हुसैन के द्वारा खुलेआम चाय दुकान पर बैठकर एक आरोपी से दो हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है. जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से आरोपी एएसआई मनीर हुसैन को निलंबित कर दिया है.

एसपी ने निलंबित करने का दिया आदेश: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, रिश्वत मांगे जाने का वायरल वीडियो उनकी संज्ञान में आया है. जिसमें एएसआई की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है और प्रथम दृष्टया उन पर आरोप तय माना जा रहा है. इसलिए उन्होंने उसे निलंबित करने के आदेश दे दिया है. उन्होंने बताया की बिजली विभाग के किसी केस के मामले में उक्त एसआई के द्वारा आरोपी से दो हजार रिश्वत की मांग की जा रहा थी. उसी वक्त किसी ने एएसआई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल इस वीडियो की चर्चा हर तरफ है. वैसे ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details