बेगूसराय: लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में पकड़ुवा शादी (Veterinarian Pakadua Marriage In Begusarai) पर विराम नहीं लग रहा है. एक बार फिर से जबरिया शादी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक पशु चिकित्सक को लोगों के द्वारा पकड़कर शादी करवा देने का आरोप लगा है. मामला बेगूसराय ( Pakadua Vivah In Bihar) के तेघरा थाना क्षेत्र के पिधौली गांव (Pidhauli Village) का है. इस मामले में पिधौली गांव निवासी सुबोध कुमार झा ने तेघरा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र सत्यम कुमार के अपहरण कर शादी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें- बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी
पशु चिकित्सक की जबरिया शादी: सत्यम कुमार के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर सत्यम मवेशी का इलाज करने घर से निकले थे जिसके बाद देर शाम तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. इस बीच सत्यम के परिजन के पास एक वीडियो पहुंचा जिसमें सत्यम की शादी हो रही थी. सत्यम के परिजनों ने अपहरण कर उसकी शादी करा देने का आरोप लगाया है.
पकड़ुआ शादी का वीडियो वायरल:हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि लड़के की अपहरण कर शादी हुई है या लड़के की मर्जी से शादी हो रही है. बताया जा रहा है कि शादी गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सत्यम अभी तक घर नहीं लौटा है. फिलहाल जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पायेगा.
"जब सत्यम शाम तक घर नहीं लौटा, तो हमने उसकी तलाश शुरू कर दी. वह रात में भी नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह, मेरे फोन पर एक वीडियो क्लिप आई, जिसमें मेरा बेटा एक लड़की के साथ बैठा था और शादी हो रही थी. हमने इस संबंध में तेघरा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है."- सुबोध कुमार झा, सत्यम के पिता
पुलिस कर रही जांच: दरअसल एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, तेघरा थाना क्षेत्र के पिधौली गांव के निवासी पशु चिकित्सक सत्यम कुमार झा सोमवार दोपहर मवेशियों के इलाज के लिए गए थे, तभी कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और जबरन एक लड़की से शादी करवा दी.