बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रेन से गिरकर वेंडर की मौत, पानी बेचने का करता था काम - ETV Bharat News

बेगूसराय स्टेशन पर हादसे में एक वेंडर की मौत (Accident At Begusarai Station) हो गई. वेंडर ट्रेन में पानी चढ़ाने के दौरार फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

ट्रेन से गिर कर वेंडर की मौत
ट्रेन से गिर कर वेंडर की मौत

By

Published : Nov 8, 2022, 7:48 PM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत (Vender Died On Begusarai Station) हो गई. मृतक वेंडर के रूप में काम करता था. घटना बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात की है. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा जिला पुनर्वास के रहने वाले साहो साह के पुत्र टुनटुन साह के रूप में गई है. बताया जा रहा है कि वह पैंट्री कार में पानी चढ़ा रहा था, इसी दौरान चक्कर आने से उसका पैर फिसल कर अचेत हो गया. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: बेटी को छोड़ने जा रहे पिता की ट्रेन से गिरकर मौत

बरौनी कोच्चि एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में बेचता था पानीःबताया जा रहा है कि टुनटुन साह बीते ढाई साल से बरौनी कोच्चि एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में पानी बेचने का काम किया करता था. मंगलवार को बरौनी-कोच्ची एक्सप्रेस ट्रेन (Barauni Kochi Express Train ) बरौनी प्लेटफार्म संख्या 7 पर जाने के लिए खड़ी तभी. इसी दौरान वह पैंट्री कार में पानी चढ़ा रहा था. पानी चढ़ाने के दौरान उसे चक्कर आ गई और वह गिर पड़ा. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों के शक पर देखा गया सीसीटीवी फुटेजःघटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. बाद में परिजनों के शक पर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. सीसीटीवी में ट्रेन से गिरने की बात की पुष्टि हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयीं है.

ये भी पढ़ें-पटनाः बख्तियारपुर विधायक के चचेरे भाई की ट्रेन से गिरकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details