बेगूसराय: जिले में बढ़ते बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान के साथ-साथ गश्ती, छापेमारी कर रही है. बावजूद इसके न तो चोरी की बाइक बरामद हो रही है और न ही बाइक चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. खोदावंदपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक चोरी के बाइक के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.
खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि फफौत पुल चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान तीव्र गति से आ रहे बाइक सवार को आशंका होने पर रोका गया. उससे बाइक की आवश्यक कागजात की मांग की गई. लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. जांच के क्रम में पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है, जो विगत दिनों बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी ऑफिस के समीप से 6 अगस्त 2020 को चोरी हो गयी थी.