बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में वाहन जांच अभियान, लोगों से मास्क पहनने की अपील - बेगूसराय में वाहनों की चेकिंग

बेगूसराय में बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क पहने वाहन चालकों को फटकार लगायी गई.

Begusarai
बेगूसराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Jul 1, 2020, 3:28 PM IST

बेगूसराय: बिहार में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अनलॉक-2 में जारी नियम-कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से वाहनों का परिचालन हो रहा है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क पहने वाहन चालकों को जमकर फटकार लगायी. बता दें कि बुधवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 तक पहुंच गयी है.

वाहनों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी

वाहन चालकों को चेतावनी
बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच-55 पर खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों को मास्क ना पहनने पर फटकार लगायी और कड़ी चेतावनी दी. थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से बिना मास्क पहने वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा.

मास्क लगाने की अपील
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान जागरूकता अभियान में अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एसआई गोपाल प्रसाद और एएसआई अजय कुमार मिश्रा शामिल हुए. दिनेश कुमार ने राहगीर और छोटे-बड़े वाहनों के चालकों और यात्रियों से मास्क लगाने की अपील की. साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details