बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: घर में सोये सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या - begusarai crime news

मृतक गुंजन गिरी गर्मी के कारण छत पर सोने चला गया था . इसी दौरान छत पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी.

सब्जी विक्रेता की निर्मम हत्या

By

Published : Aug 4, 2019, 4:45 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने घर की छत पर सोये एक सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

घर की छत पर सोया था मृतक
दरअसल मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथम गांव का है. जहां गुंजन गिरी नाम के सब्जी विक्रेता देर रात सब्जी बेचकर अपने घर पहुंचा और खाना खाकर छत पर सोने चला गया. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.

बेगूसराय में सब्जी विक्रेता की निर्मम हत्या

परिजनों को सुबह में हुई जानकारी
मामले पर मृतक के चाचा सुनील गिरी का कहना है कि देर रात सब्जी बेचकर गुंजन गिरी अपने घर पहुंचा और खाना खाकर गर्मी के कारण छत पर सोने चला गया. इसी दौरान छत पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी. हमलोगों को मामले की जानकारी सुबह में लगी.

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तब पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है कि अपराधी इतने शातिर थे की परिजनों को अपराधियों के बारे में न उनके घर में छिपे होने की भनक लगी और ना ही हत्या की. फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है. जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details