बेगूसराय: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधियों को एक खीरा न देना सब्जी विक्रेता को महंगा पड़ गया. अपराधियों ने एक खीरा के लिए सब्जी विक्रेता को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
बेगूसराय: एक खीरा नहीं दी तो सब्जी विक्रेता को मारी गोली, मौत - Bihar News
एक सब्जी विक्रेता ने अपराधियों को मुफ्त में खीरा देने से मना कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर ढाला के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां जबचकोर निवासी गंगा महतो सब्जी बेचता था. गंगा महतो से अपराधी ने मुफ्त में एक खीरा मांगा. लेकिन उसने उसे खीरा देने से मना कर दिया. इससे नाराज अपराधी ने उसे गोली मार दी. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ममाले की जांच में जुटी
इससे आक्रोशित परिजनों ने शहर के नगर निगम चौक के पास सड़क जाम कर दिया. लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.