बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : बेगूसराय में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो नदी में पलटी

बेगूसराय में बच्चों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. देखें पूरी रिपोर्ट

गाड़ी
गाड़ी

By

Published : Sep 10, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 2:24 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूली बच्चों से भरी बोलेरोगाड़ी नदी में पलट (Van Overturned In River) गई. हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, ग्रामीणों ने सभी बच्चों को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाल लिया है.

इसे भी पढ़ें:रफ्तार का कहर, दो हादसों में गयी दो युवकों की जान, एक मृतक की नहीं हुई पहचान

मामला भगवानपुर प्रखंड के सूरजपुरा का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली कान्वेंट स्कूल (Delhi Convent School) के बच्चे बोलेरो पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. जिसमें 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:तेज गति से आ रही बस से बचने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन बच्चों को मामूली चोट आई है, उनका इलाज कराकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है. ये सभी बच्चे सूरजपुरा, बिशनपुर, सैरपुरा संजात और अकहा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

'दिल्ली कान्वेंट स्कूल के बच्चों से भरी गाड़ी नदी में पलटने से यह हादसा हो गया है. हालांकि सभी बच्चों को पानी से निकाल लिया गया है. घटना में 12-13 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें से दो की स्थिति गंभीर है.-वीणा भारती, अंचलाधिकारी

ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच खासा आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के माध्यम से अनट्रेंड ड्राइवर को गाड़ी चलाने का निर्देश दे दिया जाता है. जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है.-मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, भगवानपुर

घटना में घायल सभी बच्चों की पहचान विजय महतो के पुत्र आयुष कुमार, रामबाबू महतो के पुत्र किशन कुमार, संदीप कुमार के पुत्र और पुत्री कोमल और कृष्णा, रामबाबू महतो के पुत्र ऋषि कुमार, पूजा महतो के पुत्र बिट्टू कुमार, राजीव महतो के पुत्र आदर्श कुमार, अमर कुमार के पुत्र रिचा दर्पण, वैष्णवी, संतोष साह के पुत्र मनीष कुमार और विजय महतो के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details