बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीकाकरण अस्पताल का किया दौरा - गिरिराज सिंह ने टीकाकरण अस्पताल का किया दौरा

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 11 अप्रैल से कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर शनिवार को बलिया पीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के. आर. रौशन से कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

बलिया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दौरा

By

Published : Apr 10, 2021, 9:22 PM IST

बेगूसराय: सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना टीकाकरण अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के. आर. रौशन से कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

ये भी पढ़ें...वोकल फॉर लोकल: गिरिराज सिंह ने की आदिवासियों द्वारा बनायी गई बांस की बोतलें खरीदने की अपील

लोगों को दिया आश्वासन
केंद्रीय मंत्रीने अस्पताल में दवा, चिकित्सकों की उपलब्धता, ओपीडी में मरीजों की संख्या आदि के बारे में भी जानकारी ली. स्थानीय लोगों से अनुमंडल अस्पताल के नाम के अनुरूप सुविधा नहीं मिलने की शिकायत मिली थी. उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस अस्पताल में सुविधा पहुंचाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें...बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून

आइसोलेशन सेंटर का भी लिया जायजा
इस दौरान गिरिराज सिंह नेकोविड-19 टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया. जहां मौजूद एएनएम से टीकाकरण की जानकारी ली. साथ ही पिछले वर्ष कोरोना काल में अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का भी जायजा लिया.

'बेगूसराय में भी गुरुवार को 88 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए थे. जिससे चिंता बढ़ गई है. लेकिन शुक्रवार को इसकी संख्या में गिरावट आने से थोड़ी राहत मिली है. आज भारत अपने देश के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के साथ-साथ दुनिया के एक सौ देशों में वैक्सीन देने में सक्षम है'.- गिरिराज सिंह, सांसद सह केंद्रीय मंत्री

45 वर्ष से ऊपर के लोगों से टीका लगवाने का आग्रह
गिरिराज सिंह ने 45 वर्ष से ऊपर के लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया है. इस दौरान उन्होंने डंडारी पीएचसी का भी निरीक्षण किया. जिस पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में डंडारी पीएचसी की व्यवस्था ठीक-ठाक है. मंत्री ने बलिया व्यापार मंडल स्थित सांसद प्रतिनिधि कार्यालय का भी उद्घाटन किया.

मौके पर कई लोग मौजूद
मौके पर संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि गौरी शंकर पोद्दार, पार्टी नेता राजकुमार गुप्ता उर्फ राजा, पूर्व मुखिया योगेंद्र महतो, मृत्युंजय कुमार, मुन्ना महतो, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, राज कुमार शाह आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details