बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: बोले गिरिराज- 'इस सरकार में तेजस्वी हावी, कहीं ऐसा ना हो कि तख्ता पलट जाए' - etv news

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का काम बिहार मे नहीं हुआ होता तो नीतीश कुमार मुंह दिखाने लायक भी नहीं होते. सीएम नीतीश कुमार 17 साल से सत्ता में रहने के बाद समस्या और समाधान खोजने चले हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Jan 22, 2023, 5:57 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

पटना:केद्रीय मंत्री गिरिरराज सिंहने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा किबिहार को दारू से मुक्ति दिला दे ये ही बहुत बड़ा समाधान होगा. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद ना तो इन्हें समस्या मिला और ना ही उसका समाधान कर पाए. इन 17 सालों के दौरान सिर्फ दारू ही मुख्यमंत्री की नजर में समस्या नजर आई और आज उसके समाधान करने में भी वह विफल रहे.

ये भी पढ़ें-Giriraj On Saraswati Puja: मधुपेरा इंजीनियरिंग काॅलेज में सरस्वती पूजा बैन, बोले गिरिराज सिंह- 'क्या नीतीश बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं'

'भले ही बिहार में शराबबंदी हो लेकिन बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई है जो दिखता कहीं नहीं लेकिन मिलता हर जगह है. इस समाधान यात्रा के तहत अगर मुख्यमंत्री सिर्फ शराबबंदी का ही समाधान कर लें यह भी उनके लिए एक बड़ी बात होगी. आज समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जीविका दीदी, जीविका दीदी कर रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं. पर जीविका दीदी की जीविका का उन्नति कैसे हो इस पर कुछ नहीं कर रहे है. मुख्यमंत्री की सभा में अगर जीविका दीदी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की जा रही है तो इसमें किसी को दुख नहीं मानना चाहिए.'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना :दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जीविका दीदियों की आय बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं और यही वजह है कि आज बेगूसराय में जीविका दीदियों के द्वारा जैविक उर्वरक के साथ-साथ कई चीजों का उपार्जन किया जा रहा है. जिससे जीविका दीदियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार में शामिल हैं और मुख्यमंत्री हैं. लेकिन उनकी इतनी हिम्मत नहीं है कि धर्म ग्रंथों का अपमान करने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से निकाल दें.

गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर कसा तंज :गिरिराज सिंह ने कहा कि अधिकारी नीतीश कुमार की नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, पर दूसरी तरह बयान देने वाले को मंत्रिमंडल से ना निकाल पाएं तो वो एक लाचार मुख्यमंत्री ही तो हैं. आगे कहा कि आज बिहार में कई जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है. जहां जनगणना के नाम पर छात्रों से काम करवाए जा रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने समाधान यात्रा पर साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान भी इन सब बातों का समाधान नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राहुल गांधी देश में महंगाई की बात कर रहे हैं, यूपीए की सरकार थी तो उस समय ना तो रूस यूक्रेन युद्ध हुआ था और ना ही अन्य कोई विषम परिस्थिति आई थी. फिर भी वर्तमान महंगाई दर से यूपीए सरकार की महंगाई दर अधिक थी. आज विश्व के कई देशों से भारत की महंगाई दर कम है. दूसरी ओर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोलेंगे? यह उन्हें खुद ही पता नहीं है.

'राहुल गांधी की यात्रा टुकड़े-टुकड़े जोड़ने वाली' : गिरिराज सिंह ने कहा कि कभी वह कहते हैं पिछले वाला राहुल गांधी मर गया और यह दूसरा राहुल गांधी है तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह सिर्फ टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ बोल सकते हैं. बहस करने का साहस उनमें नहीं है. सदन खुल रहा है, महंगाई पर बहस कर लें. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे है. जहां ये बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details