बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजौड़ा की घटना पर भड़के गिरिराज, बोले- 'CM नीतीश बताएं.. बेगूसराय में सुरक्षित नहीं तो कहां जाए हिंदू' - etv bharat

केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने राजौड़ा की घटना पर (Giriraj Singh statement on Rajaura Incident) नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मैं न्याय की भीख मांगता हूं कि प्रशासन बताए कि राजौड़ा का हिन्दू कहां जाएगा. इस मामले में मैं जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री नीतीश जी से पूछना चाहता हूं कि बेगूसराय के राजौड़ा में अगर हिंदू सुरक्षित नहीं है तो हिंदू अब कहां जाएगा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Mar 19, 2022, 6:17 PM IST

बेगूसराय:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने कहा वोट बैंक की राजनीति करते करते सामाजिक समरसता टूट रही है, शांति भंग हो रही है. मैं प्रशासन से न्याय की भीख मांग रहा हूं कि उस गरीब का क्या दोष है जिसके यहां तलवार और हथियार से लैस कुछ लोगों ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. शासन और प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की लीपापोती ना करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. नहीं तो मैं अहिंसात्मक कार्रवाई करने पर विवश हो जाऊंगा. आखिरकार राजौड़ा का हिन्दू जाए तो कहां जाए.

ये भी पढ़ें-गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल, कहा- 'ग#$^&* हैं AIMIM के विधायक'

गिरिराज सिंह राजौड़ा की घटना से काफी दुखी नजर आए और उन्होंने कहा कि मेरा संयम खत्म हो गया है. इस दौरान गिरिराज सिंह एक खास समुदाय पर जमकर बरसे. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी फाइल देखने के बाद रात भर मैं चैन से सो नहीं पाया हूं. ऐसा लगा कि अब हिंदू कहां जाएगा. लेकिन, जब बेगूसराय में एक खास समुदाय के द्वारा हमला किया गया है, तो मैं न्याय की भीख मांगता हूं कि प्रशासन बताए कि राजौड़ा का हिन्दू कहां जाएगा. इस मामले में मैं जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री नीतीश जी से पूछना चाहता हूं कि बेगूसराय के राजौड़ा में अगर हिंदू सुरक्षित नहीं है तो हिंदू अब कहां जाएगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो लोग गए वह मारे गए और काटे गए तो कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया. बांग्लादेश में मंदिर टूट रहे हैं. अब बेगूसराय के राजौड़ा में भी जिस ढंग से घटना घटी है अब हिंदू कहां जाएगा. मैं प्रशासन से यही गुहार लगाना चाहता हूं कि प्रशासन इस पर लीपापोती करने की कोशिश ना करें. इसमें जो मुख्य आरोपी है, उसे प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.

''मुझे गांव के लोगों ने बताया है कि 12 मार्च को स्कूल में दो बच्चों के बीच पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट के बाद प्रशांत के पिता ने बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया कि झगड़ा होगा. लोग उसे खोजते हुए आए और हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. 12 तारीख से अगर प्रशासन इस पर कंट्रोल किया होता तो इस तरह की नौबत नहीं आती. यहां के लोगों ने मुझे यह भी बताया कि प्रशासन के सामने ही एक समुदाय के लोग हथियार से लैस होकर हमला कर रहे थे. अब प्रशासन इस पर लीपापोती करेगा और फिर कंप्रोमाइज करेंगे. ना मुझे कंप्रोमाइज चाहिए, ना लीपापोती चाहिए, मुझे दूध का दूध और पानी का पानी चाहिए.''-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले बारो में भी इसी तरह की घटना घटी थी. मैं चुप हो गया कि हर चीज में मैं कितना कहूं. आखिर बेगूसराय का हिंदू कहां जाएगा. जिस तरीके से राजौड़ा गांव में जिला प्रशासन के सामने तलवार और हथियार से लैस होकर हिंदू समुदाय पर हमला किया गया. ऐसे लोगों पर मैं जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाता हूं जिन्होंने राजौरा गांव में सांप्रदायिकता को भड़काने का काम किया है. उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें.

बता दें कि शुक्रवार की रात राजौड़ा गांव में एक खास समुदाय के द्वारा हथियार से लैस होकर मारपीट की गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थित पैदा हो गई. इस हिंसक झड़प के बाद उस गांव में तनाव बढ़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बाद में डीएम और एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस हमले में एक पक्ष से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने गांधी जी के सपने को दफनाया, मोदी ने उसे जमीन पर उतारा- गिरिराज सिंह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details