बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुमका हत्याकांड पर बोले गिरिराज सिंह, 'देश के अंदर हो रहा है लव जिहाद' - Begusarai Latest News

दुमका हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर लव जिहाद हो रहा है. हिंदू बेटी ने शादी से और धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर हत्या कर दी गई.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Sep 2, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 4:18 PM IST

बेगूसराय:दुमका हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि देश के अंदर लव जिहाद हो रहा है. हिंदू बेटी ने शादी से और धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी. बीजेपी नेता ने कहा कि धर्म के नाम पर पाकिस्तान बंटा था. ऐसे में अब हिंदू भारत से कहां जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार में यूपी की तर्ज पर हो मदरसों का सर्वे, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

"देश के अंदर लव जिहाद, दुमका की बेटी शादी से इंकार और धर्म परिवर्तन से इंकार कर दी तो उसे मौत के घाट, दिल्ली की बेटी को गोली मार दी. आपने देखा होगा इधर आठ-दस महीने से डंके की चोट पर कहता हूं की भारत में कोई भी हिंदू मुसलमान के तजिया पर कभी तलवार से हमला नहीं किया है आज तक, लेकिन इस भारत में राम नवमी के शोभा यात्रा पर 11 राज्यों में तलवारें चली, पत्थर चला, गोली चला. ये जो हो रहा है. फिर से देश को अस्त-व्यस्त करने की योजना है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

"अब भारत का जो बहुसंख्यक है हिंदू वो कहां जाएगा. पाकिस्तान और हिंदुस्तान बंटा था धर्म के आधार पर. आज पाकिस्तान के अंदर न हमारे भाई बचे, न हमारी बेटी बची. मंदिर टूट गये. बंग्लादेश में हो गया. अब हम भारत छोड़कर कहां जाएंगे. अब हमे दबाने की कोशिश की जा रही है. ये उचित नहीं है. गंगा-यमुना तहजीब की बात तो करते हैं, लेकिन बंगलुरू में इदगाह की जमीन कहां से आ गयी. गंगा यमुना तहजीब रहता तो बढ़कर कहते की यहां गणेश पूजा भी होगा और ईद की नमाज भी अदा की जाएंगी."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोले..सदन में नीतीश के चेहरे पर पहले वाली रौनक नहीं दिखी

Last Updated : Sep 3, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details