बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विसर्जन पर बवाल.. गिरिराज सिंह के बेगूसराय पहुंचते ही लगे 'जिंदाबाद' और 'मुर्दाबाद' के नारे.. लालू-नीतीश पर गरजे केंद्रीय मंत्री - stone pelting at idol immersion in Begusarai

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बलिया के प्रभावित इलाके का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला किया साथ ही, प्रशासन पर भी सुरक्षा मुहैया न करा पाने को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में हो रहा है, और रूट प्रशासन द्वारा तय किया गया था, फिर भी ऐसी घटना होना सवाल खड़े करता है.

बवाल के बाद बलिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
बवाल के बाद बलिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 3:45 PM IST

बवाल के बाद बलिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बुधवारा को हुए दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी से दो पक्षों में उपजे विवाद के बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बलिया पहुंचे. वहां पहुंचते ही एक पक्ष ने जहां समर्थन में नारे लगा तो दूसरे पक्ष ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश और लालू की सरकार नहीं चाहती की बिहार में हिन्दू मूर्ति पूजा कर सकें. उन्होंने ये कहा कि हिन्दू या तो इस स्थान को छोड़कर चला जाए या फिर तय कर ले कि वो घर में ही बंद रहे, बाहर न निकले.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'

''क्या कभी आपने सुना है कि कभी किसी मुस्लिम की ताजिया पर हिन्दुओं ने पत्थरबाजी की हो? अगर नहीं तो क्या हिन्दू बांग्लादेश और पाकिस्तान में हैं, जो कोई हिन्दू दुर्गा की प्रतिमा ले जा रहा हो तो पत्थर बाजी करेगा. ये बताता है की नीतीश कुमार चाहते हैं कि बेगूसराय और बलिया में कोई मूर्ति पूजन ना करे.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बलिया में नारे लगाती पब्लिक

नीतीश सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्री : गिरिराज सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रूट प्रशासन द्वारा तय किया गया था. जब प्रशासन सुरक्षा नहीं दे पा रहा है तो उसे क्या कहें? क्या कभी ताजिया पर किसी हिन्दू ने पत्थर फेंके हैं? फिर बिहार में ऐसा क्यों किया जा रहा है? अगर यह आदेश प्रशासन का था तो इसे सुरक्षा क्यों नहीं किया गया?

''नीतीश कुमार यह कह दें कि हिन्दू यहां से छोड़ कर भाग जायें या हिंदू तय कर लें कि वो मंदिर का दरबाजा बंद कर लेंगे, वो घर में हीं बंद रहेंगे और वो मूर्तियों का पूजन नहीं करेंगे. क्योंकि यह हुक्म नीतीश और लालू प्रसाद का है. नीतीश बाबू का हुक्म है, कि हिन्दू मुसलमानों के रास्ते से होकर नहीं जा सकते. यह आदेश प्रशासन का था. अगर प्रसाशन ने आदेश दिया तो इसकी सुरक्षा क्यों नहीं की गयीं.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है अपडेट? : इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी योगेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में कर लिया है. प्रशासन की टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया है. कई घंटे तक चले बवाल को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शांत करा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details