बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कान खोलकर सुन लीजिए.. 14 वाले 2029 तक बने रहेंगे प्रधानमंत्री.. सीएम नीतीश को गिरिराज सिंह का जवाब - बेगूसराय में बीजेपी का धरना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने CM Nitish Kumar पर एक बार फिर से अपने भड़ास निकाली है. नीतीश कुमार का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले का गिरिराज सिंह ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लीजिए 14 वाला 24 ही बल्कि 29 में भी रहेंगे.

Giriraj Singh On CM Nitish Kumar
Giriraj Singh On CM Nitish Kumar

By

Published : Aug 12, 2022, 5:18 PM IST

बेगूसराय:बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब एनडीए का नहीं बल्कि महागठबंधन का हिस्सा बन चुके हैं. प्रदेश में महागठबंधन की नई सरकार बन चुकी है. इसके बाद से ही बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं. बीजेपी नीतीश के खिलाफ राज्य भर में जनादेश से विश्वासघात के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है. जिले में आयोजित धरना प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) भी शामिल हुए और सीएम नीतीश पर एक बार फिर से निशाना साधा.

पढ़ें- 'मोदी 2024 में रहेंगे तब ना', CM के बयान पर बोले तारकिशोर- नीतीश देख रहे PM बनने का सपना

गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर किया हमला: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh On CM Nitish Kumar) ने नीतीश के साथ ही तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नीति नीयत और नैतिकता को फ्रीज में रखकर राजनीति करते हैं. कुछ लोगों के द्वारा पीएम मटेरियल कहे जाने पर नीतीश कुमार रात में उठ कर बैठ जाते हैं और फिर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने का निर्णय लेते हैं. बीजेपी के साथ रहकर वह पीएम नहीं बन सकते थे. क्योंकि बीजेपी के पास पीएम पहले से ही हैं और आगे भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी और पीएम का चेहरा रहेंगे. कान खोलकर सुन लीजिए 14 वाले 24 और 29 में भी पीएम पद पर बने रहेंगे.

"नीतीश कुमार को लगा कि वह आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया. आज गलत बयानबाजी करके भाजपा पर सम्मान नहीं देने का दोषारोपण कर रहे हैं. 2002 से लेकर 2020 तक जिस व्यक्ति को पाल पोस कर यहां तक पहुंचाया, उसने ही धोखा दिया."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बोले गिरिराज- 'जिसने पाला पोसा उसी को धोखा दिया': उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने केंद्र में मंत्री बनाया. 2020 में कम सीट आने के बावजूद बिहार का सीएम बनाया. भाजपा ने सदैव उन्हें सम्मान सहित मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है. ताजा सर्वेक्षण में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 53 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई है. उस लिस्ट में नीतीश कुमार का नाम दूर दूर तक नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह स्वार्थी लोगों का मेल है. जितना उपमुख्यमंत्री बना लें. उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़ लें. कुल मिलाकर बिहार में एनडीए की सरकार गिरने के बाद नीतीश कुमार लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं और भाजपा नेता एक-एक कर नीतीश कुमार की पोल खोलने में लगे हुए हैं.


बिहार के आठवीं बार सीएम बनें नीतीश कुमार : बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना.

बेगूसराय में बीजेपी का धरना प्रदर्शन: बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार बयानबाजी का दौर शुरू है. भाजपा के द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. जनादेश से विश्वासघात के विरोध में बीजेपी के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details