बेगूसराय:बिहार की सियासत में राजनैतिक सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ने की आशंका है. सीएम पद की कुर्सी के लिए लगातार पक्ष और विपक्षी पार्टियों की तरफ से बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी मेंबेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम राजनीतिक यात्रा पर निकलने वाले हैं. यह भी कह सकते हैं कि बुढ़ापे की तीर्थ यात्रा पर निकलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान, BJP ले रही चुटकी
सीएम नीतीश की गद्दी छीनेंगे तेजस्वी: संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद गिरिराज ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गद्दी नहीं सौंपेंगे. तब तेजस्वी यादव रातों-रात इनकी गद्दी पलटने का काम करेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज की तारीख में लोगों की नजरों में नीतीश कुमार का वैल्यू गिर गयी है. उनकी विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से यहीं डील हुई थी. इसके मुताबिक 2023- 24 का बजट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ देंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव को इस गद्दी पर बैठाकर प्रधानमंत्री पद के लिए यात्रा पर निकलेंगे. जबकि उनके सारे नशे को केसीआर ने बिहार आकर समाप्त कर दिया.
पीएम पद के लिए घूमेंगे सीएम नीतीश: उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश सोच रहे थे कि केसीआर बिहार आकर प्रधानमंत्री के लिए उनका नाम प्रस्तावित करेंगे. जबकि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर बार-बार उनके जैकेट खींचकर बैठा रहे थे. इसके बावजूद नीतीश कुमार वहां से चलने की बात पर अड़े हुए थे. जबकि देखा जाए तो आज की तारीख में नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नहीं ले रहा है. अब उनके पार्टी का नया बयान है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में देखा जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इसके लिए सभी एकसाथ बैठकर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने यह सौदेबाजी की है कि वह साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार देशभर में प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के लिए घूमेंगे.