बेगूसराय:पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी में शोक की लहर है. तमाम नेता उनके निधन पर शोक जता रहे हैं और अरुण जेटली के कामों को याद कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जेटली के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. वो अपने कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौट रहे हैं.
अरुण जेटली के निधन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताया शोक पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से राजनीतिक जगत शोक में डूब गया है. भाजपा नेता स्तब्ध हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि उनके निधन से राष्ट्र की क्षति हुई है. उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत रूप से हमारे उनके अच्छे संबंध थे. उनके निधन से मैं मर्माहत हूं.
'बिहार की राजनीति में अरुण जेटली की थी अहम भूमिका'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरुण जेटली का बिहार से गहरा रिश्ता था. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका थी. मोदी जी से पहले उन्होंने पहल किया था. उनके प्रयासों की बदौलत ही बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी. उनकी कमी हमेशा खलेगी.
अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि
गिरिराज सिंह अभी अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हैं. उन्होंने वहां अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि आदरणीय अरुण जेटली के दुखद निधन के उपरांत बेगूसराय के बख़री में आदरणीय अरुण जेटली जी को याद करने के बाद हमारे आज और कल के सभी कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं. हम वापस दिल्ली जायेंगे. बेगूसराय में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.