बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरौनी डेयरी में साइलेज निर्माण संयंत्र का उद्घाटन, बोले गिरिराज- किसानों को होगा फायदा - Giriraj Singh inaugurated plants of Barauni Dairy

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर (Deputy CM Tarkishore Prasad) प्रसाद ने बरौनी डेयरी में साइलेज निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही बीज प्रसंस्करण संयंत्र का भी शुभारंभ किया गया है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जैविक खेती से किसानों को फायदा होगा. पढ़ें पूरी खबर..

बरौनी डेयरी में उद्घाटन
बरौनी डेयरी में उद्घाटन

By

Published : May 15, 2022, 11:45 AM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय जिले के बरौनी स्थित देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (बरौनी डेयरी) के प्रांगण में साइलेज निर्माण, स्लरी प्रसंस्करण केंद्र, जैविक खाद बिक्री केंद्र, एकीकृत डेयरी फार्मिंग, साइलेज निर्माण संयंत्र, बीज प्रसंस्करण सयंत्र और एकीकृत डेयरी फार्मिंग किया गया है. बिहार के उपमुख्यत्री तारकिशोर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने इन संयंत्रों का उद्घाटन किया. इस दौरान जिले के सभी विधानसभा के विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-'CM नीतीश कुमार का किसी समारोह में जाना राजनीति नहीं, RJD का दावा दुर्भाग्यपूर्ण'

"डेयरी परिसर में आकर बहुत ही अच्छा लगा. वास्तव में पशुपालन और दुग्ध के क्षेत्र में कई ऐसे संयंत्र आज यहां लगे हैं. जिसने पूरे बिहार को कहीं न कहीं उद्वेलित किया है कि इस तरीके के संयंत्र पूरे बिहार में लगे. जहां पशुपालकों को और पशुओं को सुविधा हो सके. काफी अच्छा लगा यहां आकर."-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

किसानों को मिलेगा फायेदा:उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आग्रह पर वह यहां आए थे. उनकी सोच बेहद आधुनिक है. उसका लाभ पूरे बिहार को मिलेगा. बिहार में पशुपालन, मत्स्य पालक और इस तरह की चीजें है. वह, उस पर लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. क्योंकि महामारी में पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन राजकीय विकास दर को कायम रखने में सफलता पाई है. जिसके लिए वह किसान को धन्यवाद देते हैं.

खेती बनेगी लाभदायक:केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि आजादी के बाद कृषि पर तो कई काम किया गया, लेकिन लाइव स्टॉक पर कोई काम नहीं किया गया. पूर्व की सरकारों ने ब्रिट को कैसे डेवलप कर सकते हैं, इस पर कोई भी काम नहीं किया. 2014 में मोदी आए तो उन्होंने गोकुल मिशन लाया. जिससे आज सलट ब्रीडिंग पर काम हो रहा है. प्रधानमंत्री ने देश में 130 एंब्रियो टेस्ट के 21 लैब स्थापित किए. जिसमें से दो लाइव बिहार में भी स्थापित है.

"आजादी के बाद कृषि पर तो हमने कई काम किया, लेकिन लाइव स्टॉक पर कोई काम नहीं किया. मैं नेहरू जी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखता. आज वो 50-60 लीटर की गाय पर बना दिया, क्योंकि हमने कोई विजन ही नहीं रखा कि हम अपने ब्रिड को कैसे डेवलप करें. मोदी जब आए, 2014 में उन्होंने गोकुल विजन लाया. अब वो एक तरह से सलेक्ट ब्रिडिंग पर काम हो रहा है. 31 लैब दिया है, जिसमें एम्ब्रियो, टेट्यूब बेटी बिहार में भी दो लैब दिया है. बरौनी डेयरी के इस प्रयास से हम रसायनिक खाद को भी कम करेंगे. खेती को लाभदायक बनाएंगे और किसानों के हाथ को मजबुत करेंगे."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details