बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh ) ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि पिछले कई दिनों से महागठबंधन की सरकार और उनके मंत्री बिहार में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोग लगातार धार्मिक ग्रन्थ रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लाचार बने हुए हैं. धृतराष्ट्र की भूमिका में सत्ता की गद्दी पाने के लिए इनकी बात को मंत्री नहीं मान रहे हैं. वहीं उन्होंने मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती की मूर्ति नहीं बैठाने पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूछा कि क्या लोग बिहार को पाकिस्तान बना देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'एकांत में शागिर्दी', तस्वीर Tweet कर BJP नेता ने लिखा- 'गुरु गुड़, चेला चीनी'
'हिन्दू ग्रंथ को किया जा रहा अपमानित': गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराब नीति फेल हो गयी हैं. पंजाब के बाद बिहार ड्रग्स का हब बनता जा रहा है. जहां नेपाल के रास्ते ड्रग्स पहुंच रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महगठबंधन की सरकार के संरक्षण में हिंदुओं के महान ग्रंथ को अपमानित करके का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक लाचार मुख्यमंत्री बने हुए है. अपने पद पर बने रहने के लिए अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं.
बिहार को बदनाम करने की साजिश : वर्तमान में बिहार को बदनाम करना और बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने महागठबंधन के एक नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार को कर्बला मैदान बना देने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भारत का दुर्भाग्य की हमारे पूर्वजों के द्वारा सत्ता के स्वार्थ में बंटवारा के समय ही इन लोगो को पाकिस्तान भेज दिया जाता और वहां के हिन्दू यहां आ जाते तो आज बिहार और भारत में पर कर्बला का मैदान और और सर तन से जुदा का व्यवहार नहीं किया जाता.