बेगूसराय:जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 2024 के चुनावों में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटाने का दावा किया है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से हमले तेज हो गए हैं. अबकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने पलटवार करते हुए कहा कि जो शख्स आज तक अकेले कभी चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औकात दिखाने चले हैं. उन्होंने कहा कि ये तो 'अपन बियाह नहीं सूरदास के बरतुहारी' वाली बात हो गई.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी BJP
"नीतीश बाबू ने जो औकात दिखाने की बात की है. देहात की कहानी है कि अपन बियाह नै सूरदास की बरतुहारी. 15-20 साल से मुख्यमंत्री हैं. 43 सीट पर घटकर आ गए हैं. आज तक अकेले कभी चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए हैं और औकात दिखाने चले हैं नरेंद्र मोदी को. नरेंद्र मोदी देश के लिए जीते हैं, देश के लिए मरते हैं. गरीब के लिए जीते हैं, गरीब के लिए मरते है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री