बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मामूली विवाद में चाचा ने भतीजी को जिंदा जलाया, पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - भतीजी को जिंदा जलाया

मामूली विवाद में चचेरे चाचा द्वारा भतीजी को आग से जलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

raw
raw

By

Published : May 10, 2021, 2:36 AM IST

बेगूसराय:मामूली विवाद मेंमानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक चचेरे चाचा ने मामूली विवाद में अपनी भतीजी को धधकती आगमें धकेल कर गंभीार रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो दर्द से तड़पती नजर आई. घटना बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 परिहारा की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: अस्पताल कर्मचारी के ससुराल से 4 हजार एंटीजन किट बरामद, 5 गिरफ्तार

मामूली विवाद में जिंदा जला डाला

जख्मी की पहचान निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी पति कमल सहनी की लगभग 21 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है. सूत्रों की माने तो पीड़िता कुछ दिन पूर्व से ही अपने मायके परिहारा में रह रही थी. जख्मी की मां उषा देवी ने बताया कि बीते 7 मई को वह वाट मांगने उसके घर गई थी और उसी दौरान आरोपी घर की लड़की से हंसी मजाक करते-करते, गाली गलौज करने लगी.

ये भी पढ़ें-कटिहार: आसमानी बिजली से झुलसे किशोरों से मिले MLA महबूब आलम, हर संभव मदद का दिया भरोसा

जलती आग में धकेल कर जलाया

इस बात की शिकायत करते ही पूरे परिवार मिलकर पीड़ित लड़की को उठा लिया और जबरन परिसर में लगे घूरा में ठेल दिया. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. गंभीर रुप से घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details