बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: यूको बैंक में लूटकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - बेगूसराय में लूट का खुलासा

चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत यूको बैंक के आकोपुर शाखा में हुई लूट मामले में पुलिस ने पांच अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक लूट की इस घटना को 6 अज्ञात आरोपी ने अंजाम दिया था.

begusarai
begusarai

By

Published : Mar 31, 2021, 7:25 PM IST

बेगूसराय:जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत यूको बैंक के आकोपुर शाखा में हुई लूट मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक लूट की इस घटना को 6 अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने मैन्युअल इनपुट के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी पाई. इनके पास से पुलिस ने लूट के 22 हजार रुपये और लूट में प्रयुक्त कुल तीन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.

बता दें कि 2 मार्च को दिन के 12:30 बजे छह नकाबपोश अपराधियों ने यूको बैंक की आकोपुर शाखा में 5 लाख से अधिक रूपये लूटकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:ममता ने भाजपा को छोड़कर सभी प्रमुख दलों के नेताओं को लिखा पत्र

हथियार के बल पर डकैती की इस घटना में पुलिस को एक मुख्य सरगना की तलाश अब भी जारी है. पकड़े गए सभी आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. इस मामले में विशेष अनुसंधान दल द्वारा घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details