बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ट्रक और बुलेट की टक्कर में दो युवक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

बेगुसराय में ट्रक और बुलेट की टक्कर में दो युवकों की घटना का पर ही मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर ओवर के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jul 3, 2020, 7:01 PM IST

बेगूसराय:जिले में ट्रक और बुलेट की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास की है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे है. लोगो की नाराजगी तेज रफ्तार और सुरक्षा को लेकर है. फिलहाल, आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर अब तक जाम किए हुए है.

अज्ञात ट्रक ने रौंदा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आपस में दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे है. मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी सिंघेश्वर साह और जीतू साह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक सिंघेश्वर और जीतू बुलेट पर सवार होकर बेगूसराय से अपने घर आनंदपुर लौट रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आए दिन होती है दुर्घटना
फिलहाल लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस जगह आए दिन दुर्घटना होती है. लेकिन जिला प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती है. जिसके कारण लगातार ओवरब्रिज पर दुर्घटना देखने को मिलता है. लोगों का आरोप है कि लोहिया नगर ओवर ब्रिज पर समुचित पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के कारण ओवरब्रिज पर स्थगित जो घटनाएं आम हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details