बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में ट्रक ने चचेरे भाईयों को कुचल दिया(Truck crushed Two Cousin Brother In Begusarai) है. मंझौल थाना क्षेत्र में दो मोटरसाईकिल सवार चचेरे भाई दुर्गापूजा के बाद सामानों के विसर्जन के लिए जा रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों चचेरे भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः BPSC की परीक्षा देने जा रहे दो युवक और एक स्कूली छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल
दरअसल,बीती रात मोटरसाइकिल से सवार होकर दोनों चचेरे भाई दुर्गा पूजा का सामान विसर्जन करने जा रहे थे. उसी समय ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मंझौल थाने पुलिस को मिली तब मंझौल थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक दोनों चचेरे भाई की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल वार्ड नंबर 12 निवासी विपिन सिंह के पुत्र शुभम कुमार और उसके भाई विजय सिंह का पुत्र रिशु कुमार के रूप में हुई है.