बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में दुर्गा पूजा सामग्री विसर्जित करने जा रहे थे दो चचेरे भाई, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला - बलिया से मेला देखकर लौटते समय बाइक सवार की मौत

बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें ट्रक ने दो बाइक सवार भाइयों को कुचल दिया. ये दोनों रात में दुर्गा पूजा के बाद सामान विसर्जन करने के लिए घर से निकले थे. उधर एक और मामले में युवक की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

दो चचरे भाइयों को रौंदा
दो चचरे भाइयों को रौंदा

By

Published : Oct 6, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 2:11 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में ट्रक ने चचेरे भाईयों को कुचल दिया(Truck crushed Two Cousin Brother In Begusarai) है. मंझौल थाना क्षेत्र में दो मोटरसाईकिल सवार चचेरे भाई दुर्गापूजा के बाद सामानों के विसर्जन के लिए जा रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों चचेरे भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः BPSC की परीक्षा देने जा रहे दो युवक और एक स्कूली छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल

दरअसल,बीती रात मोटरसाइकिल से सवार होकर दोनों चचेरे भाई दुर्गा पूजा का सामान विसर्जन करने जा रहे थे. उसी समय ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मंझौल थाने पुलिस को मिली तब मंझौल थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक दोनों चचेरे भाई की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल वार्ड नंबर 12 निवासी विपिन सिंह के पुत्र शुभम कुमार और उसके भाई विजय सिंह का पुत्र रिशु कुमार के रूप में हुई है.

सड़क हादसे में युवक की मौत:उधर एक और मेला देखकर घर लौटते समय सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन दोस्त घायल हो गये. जिनमें तीनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेला देखने के लिए बलिया गये थे. जिसके बाद मेला देखकर बाइक से लौट रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को रौंद दिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद तीनों जख्मी युवकों में एक धीरज कुमार की मौत हो गई. जबकि विकी और रिकी की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

' आज सुबह मोबाइल से जानकारी मिली कि धीरज की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल आए तो देखा कि धीरज की मौत हो चुकी थी. जबकि उसके साथ आये दो और दोस्तों विक्की और रिकी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. ये तीनों दोस्त एक साथ किसी मॉल में काम करते थे.' - मृतक धीरज के परिजन

ये भी पढ़ेंः छपरा सड़क हादसे में घायल दो बच्चों की मौत, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर काटा बवाल

Last Updated : Oct 6, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details