बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली के खंभे और पेड़ से टकराई बाइक, 2 की मौत, एक घायल - road accident in begusarai

मालती गांव का रहने वाला 2 युवक अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वो बिजली के खंभे से जा टकरााया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Mar 12, 2020, 4:56 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:44 AM IST

बेगूसराय:जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती चौक के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान मालती गांव निवासी श्रवण कुमार के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि श्रवण कुमार और एक अन्य युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया. जिससे श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक ड्राइव कर रहा दूसरा युवक घायल हो गया. जिसका एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हादसा
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. साथ ही उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में युवक की मौत हुई है.

पेड़ से टकराई बाइक युवक की मौत
एक अन्य घटना में भी एक युवक की मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदद्वार स्थित माधुरी ढाला के पास की बताई जा रही है. इस घटना में बाइक सवार युवक एक पेड़ से टकरा गया . जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल से उसकी बाइक भी गायब है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक अपने घर से सुबह 5 बजे ही निकला था लेकिन देर रात घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, तो पता चला कि माधुरी ढाला के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सुनील पोद्दार को किसी बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसे सुनील अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details